बारां32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में 46 स्थानों पर शिविर लगाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 271 सैंपल एकत्रित किए गए।
जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारी सीजन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। विभाग की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है। इस दौरान आमजन को खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
जिले में 46 स्थानों पर शिविर लगाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 271 सैंपल एकत्रित किए गए। जांच में यह सही पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सामग्री की सेंपलिंग की जा रही है। फूड एवं सेफ्टी की टीम दुकानों पर पहुंचकर जांच कर रही है। इस दौरान गड़बड़ी का संदेह होने पर सामग्री के नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं दुकानों पर मिल रही अवधिपार, सड़ी गली, खराब खाद्य पदार्थों को नष्ट करवाया जा रहा है।
विभाग की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है। मोबाइल वैन पर कोई भी व्यक्ति पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच करा सकता है। यह जांच पूरी तरह से निशुल्क है। सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि त्योहारी सीजन में खाद्य सामग्री में मिलावट, अवधिपार, खुले में रखने से बैक्टरिया आदि की आशंका रहती है। खाद्य सामग्री की खरीदारी करते सावधानी बरतें।