जिस दूध को सरस डेयरी ने जांच के बाद शुद्ध बताया, वह दूध फूड डिपार्टमेंट की जांच में अनसेफ |jaipur


Home / Jaipur

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2023 10:50:32 pm

दूध पीने से कैंसर सहित कई गंभीर बीमारी होने का खतरा, किडनी, लीवर, फेफड़े और हृदय को नुकसान पहुंचता, क्राइम ब्रांच ने कौथुन में सरस डेयरी के संग्रहण केन्द्र पर 1000 लीटर दूध पकड़ा था, अब पुलिस ने मामला दर्ज किया

photo_6249154472420948934_y.jpg

क्राइम ब्रांच ने सरस डेयरी के दूध संग्रहण केन्द्र पर पकड़ा 1000 लीटर दूध सिंथेटिक निकला। क्राइम ब्रांच ने मिलावटी दूध होने की आशंका पर कार्रवाई की और मौके पर सरस व फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुला लिया। सरस डेयरी के अधिकारियों ने दूध के सेम्पल लेकर उसे जांच के बाद शुद्ध बताया था। लेकिन फूड डिपार्टमेंट ने सोमवार रात का जारी की जांच रिपोर्ट में दूध को सिंथेटिक होना बताया। इतना ही नहीं इस दूध के सेवन से कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारी होने का खतरा है। इतना ही नहीं दूध के सेवन से किडनी, लीवर, फेफड़े और हृदय को नुकसान पहुंचता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *