जींद10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को पटियाला चौक पर फूड सप्लीमेंट बेचने वाले बॉडी स्टाइल न्यूट्रीशियन पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से छह डिब्बी गोलियां एक्सपायरी डेट की मिलीं, जिन्हें टीम ने नष्ट करवा दिया। वहीं, टीम ने सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। एक्सपायरी गोलियां रखने पर संचालक को विभाग ने नोटिस भी दिया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बॉडी बनाने में प्रयोग होने वाले घटिया प्रोडक्ट बाजार में बिक रहे हैं। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर चरण सिंह, रोशन लाल तथा भगवान सिंह को शामिल किया गया। जिसमें जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. गौरव भी टीम के साथ शामिल हुए।
एक्सपायरी डेट की गोलियों को नष्ट करता दुकान संचालक।
अधिकारियों ने दुकान में जांचे दस्तावेज
संयुक्त टीम ने पटियाला चौक पर बॉडी स्टाइल न्यूट्रीशियन सेंटर पर दस्तक दी। दस्तावेज जांचने के बाद टीम ने वहां से प्री-वर्क आउट न्यूट्रीशयन के सैंपल भरे। प्रोडक्ट्स की जांच के दौरान वहां पर छह डिब्बी एक्सपायरी डेट की मिली। जिन्हें टीम ने संचालक से तुरंत नष्ट करवा दिया। भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है।
दुकान में प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक करते अधिकारी।
लोगों की सेहत से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़
जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. गौरव ने बताया कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की यह मुहिम जारी रहेगी। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री मिले, इसको लेकर संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी।