रविवार को मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा. जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया और कियारा आडवानी ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं उनकी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathan) ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
इस अवॉर्ड फंक्शन में किंग खान से लेकर सनी देओल ( Sunny Deol ), बॉबी , रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे और कृति सेनन समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई.
जहां ब्लैक आउटफिट में शाहरुख ने जलवा बिखेरा, वहीं लॉर्ड यानि बॉबी देओल ने भी 22वें जी सिने अवॉर्ड्स नाइट में अपने ही गाने जमाल कुडू पर परफॉर्मेंस दी.
शाहरुख की फिल्म को मिले अवॉर्ड्स
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट वीएफएक्स – जवान के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
बेस्ट एक्शन – स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे और जवान के लिए टीम
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक – जवान के लिए अनिरुद्ध
बेस्ट डायलॉग – जवान के लिए सुमित अरोड़ा
बेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल – अरिजीत सिंह (पठान से झूमे जो पठान)
बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (बेशरम रंग फिल्म पठान)
बेस्ट लिरिक्स – कुमार (चलिया- पठान)
बेस्ट कस्टूमए डिज़ाइन- मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट स्टोरी – एटली (जवान)
परफ़ॉर्मर ऑफ द इयर मेल- कार्तिक आर्यन
बेस्ट कोरियोग्राफी – बॉस्को मार्टिस (झूमे जो पठान)
ये भी देखें: पैसों के लिए राज से शादी करने के सवाल पर बोलीं Shilpa Shetty, कहा- ”तब भी अमीर थी और आज भी अमीर हूं”