जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, गरीबी से लड़कर बने क्रिकेटर, अब करोड़ों में होती है बुमराह की डील


नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज बन चुके है। पूरी दुनिया के बल्लेबाजों के लिए वह अब काल का दूसरा नाम बन चुके हैं। बुमराह घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद आईपीएल में आए और वहां से उन्होंने टीम इंडिया का सफर तय किया। अपने छोटे से क्रिकेटिंग करियर में ही धारदार गेंदबाजी से उन्होंने सनसनी मचा दी। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया की जीत गारंटी माने जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा मैच होता है जिसमें वह विकेट नहीं ले पाते हैं।

हालांकि, चोट ने बुमराह के करियर पर कुछ समय के लिए ब्रेक जरूर लगाया और वह टीम से अंदर बाहर होने लगे, लेकिन विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने वापसी की और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन, हम यहां उनके क्रिकेटिंग करियर की बात नहीं करेंगे। हम चर्चा करेंगे के उनके क्रिकेटर बनने की कहानी और अपनी मेहनत पर कैसे वह आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं उसकी। ऐसे में आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ, उनकी सैलरी और कमाई के बारे में।

कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ

जसप्रीत बुमराह का क्रिकेटर बनने की कहानी काफी संघर्ष पूर्ण रही है। उनका बचपन बहुत ही मुफलिसी में गुजरा है, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का साल 2023 में 7 मिलियन डॉलर का नेटवर्थ है। यानी बुमराह कुल 55 करोड़ रुपए के मालिक हैं। बुमराह की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल और बीसीसीआई की सैलरी से है। आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उन्हें 7 करोड़ सालाना मिलता है।

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मैच फीस के रूप में भी उनकी कमाई लाखों में होती है। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले सीजन में बुमराह को 12 करोड़ मिले थे।

क्रिकेट के अलावा बुमराह कई ब्रांड के लिए विज्ञापन भी करते हैं। जसप्रीत बुमराह ड्रीम11, एसिक्स, वनप्लस वियरेबल्स, जैगल, बोट, सीग्राम्स रॉयल स्टैग, कल्ट स्पोर्ट, एस्ट्रोलो, यूनिक्स और भारत पे जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एड करते हैं, जिससे की उन्होंने करोड़ों में फीस मिलती है।

इसके अलावा मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में उनके आलीशान घर है जिसकी वैल्यू भी करोड़ में आंकी गई है। वहीं बुमराह मर्सिडीज-मेबैक एस 560 के मालिक हैं। इस कार की कीमत 2.54 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज-मेबैक के अलावा बुमराह के गैराज में निसान जीटी-आर (कीमत 2.17 करोड़), रेंज रोवर वेलार (कीमत 90 लाख) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (कीमत 25 लाख) भी है।

कैसे क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह

बुमराह जब पांच साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां अहमदाबाद में टीचर की जॉब करती थी। कम उम्र में पिता का साया उठ जाने से उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना बहुत ही छोटे में देख लिया था। घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि उनकी मां एकेडमी की फीस और किट का खर्चा उठा सके लेकिन बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने खुद दिक्कत में रह कर बुमराह को क्रिकेटर बनाने की ठान ली। इसके बाद तो बुमराह ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

बुमराह भी लगातार अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहे और घरेलू क्रिकेट धीरे-धीरे उनका नाम चमकने लगा। फिर क्या था 2013 में उन पर मुंबई इंडियंस की नजर पड़ी। इसके तीन साल बाद 2016 में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल गया।

Rinku Singh: धोनी के साथ क्या है रिंकू सिंह का कनेक्शन? फिनिशर की भूमिका पर खुल कर बोले
बाकी सब कुछ और ही सोचते हैं… युजवेंद्र चहल ने पोस्ट की फोटो, पत्नी धनश्री वर्मा का रिएक्शन देखिए
सूर्यकमार यादव एक ही मैच में बन गए ‘कप्तानों के कप्तान’, महारिकॉर्ड बनाने पर दिया ऐसा बयान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *