जेकेके में हैंगिंग इल्यूजन आर्ट वर्क का रहा अट्रेक्शन: टेक्नोलॉजी और आर्ट की दिखेगी जुगलबंदी, पांच सौ स्टूडेंट्स ने डिस्प्ले की आर्ट


‘अमेज’ डिजिटल कला प्रदर्शनी का 5वां सीजन गुरुवार से जवाहर कला केन्द्र में शुरू हुई। जेकेके की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में आयोजित इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर से डिजिटल आर्ट से जुड़े प्रोफेशनल्स, विशेषज्ञ, कला समीक्षक और कला प्रेमी नजर आए। कला और आधुनिक तकनीक के बेहतरीन समन्वय और नवाचारों को देखने के लिए सभी आयु वर्ग के लोग इस प्रदर्शनी में दिखे। अमेज एग्जीबिशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह ने कहा कि अम… | ‘अमेज’ डिजिटल कला प्रदर्शनी का 5वां सीजन गुरुवार से जवाहर कला केन्द्र में शुरू हुआ। जेकेके की चतुर्दिक आर्ट गैलरी में आयोजित इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर से डिजिटल आर्ट से जुड़े प्रोफेशनल्स, विशेषज्ञ, कला समीक्षक और कला प्रेमी नजर आए। कला और आधुनिकHanging illusion art work was the attraction in JKK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *