जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: यूपी पुलिस में निकली कॉन्‍स्‍टेबल की भर्ती, महाराष्‍ट्र में फूड इंस्‍पेक्‍टर बनने का मौका; CBSE एग्‍जाम्स की SOP जारी हुई


  • Hindi News
  • Career
  • Job Education News; CBSE Board Datesheet Clash With JEE Mains, UP Police Constable Recruitment

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में जानेंगे UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती और महाराष्ट्र में फूड इंस्पेक्टर की वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के CM और डिप्टी CM के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में। टॉप स्टोरी में बात CBSE बोर्ड एग्जाम और JEE Main की क्लैश होती डेट्स की करेंगे।

टॉप जॉब्स

सरकारी नौकरी

1. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 546 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खेल कोटे के तहत की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और पदों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में भाग ले चुके कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं हो यानी उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

2. महाराष्ट्र में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र में भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आज यानी 13 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahafood.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस में डिग्री और मराठी भाषी कैंडिडेट्स इसमें अप्लाय कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

सरकारी नौकरी से जुड़ी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

प्राइवेट नौकरी

1. सन फार्मा ने सीनियर एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी निकाली

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह पोजिशन कॉर्पोरेट अफेयर्स डिपार्टमेंट के तहत आती है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर नई दवाओं के क्लिनिकल ट्रायल आदि की जिम्मेदारी होगी। इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी फील्ड में M-Pharma की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास 5 से 10 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

प्राइवेट नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बने

13 दिसंबर को भोपाल में बीजेपी के नेता डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की।

58 वर्षीय डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री बने हैं।

58 वर्षीय डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री बने हैं।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हुए।

2. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम बने

13 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। अरुण साव और विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है।

विष्णुदेव साय प्रदेश के पहले निर्विवादित आदिवासी सीएम बने हैं।

विष्णुदेव साय प्रदेश के पहले निर्विवादित आदिवासी सीएम बने हैं।

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ समारोह का आजोयन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की।

3. देश की पहली EV ट्रक निर्माता कंपनी ने EV डंप ट्रक लॉन्च किए

12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेंगलुरु में पांच दिवसीय साउथ एशिया के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इवेंट EXCON 2023 का शुभारंभ किया। इस इवेंट में प्रोपेल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने EXCON 2023 में दो स्वदेशी ईवी डंप ट्रक लॉन्च किए हैं। इन ट्रकों में 171 से 450 kWh के पॉवर की बैटरी लगाई गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 6 से 12 घंटे का ड्राइविंग समय देगी। सेफ्टी के लिए ट्रकों में पेलोड डिटेक्शन, ड्राइवर टायर्डनेस अलर्ट, ऑटोमेटिक हैडलेंप डिपर और क्रैश डिटेक्शन शामिल हैं। प्रोपेल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर वी. सेंथिलकुमार ने EXCON 2023 में स्वदेशी ईवी डंप ट्रक लॉन्च किए।

4. ‘ब्रूकलिन 99’ एक्टर आंद्रे ब्रूघेर का निधन

11 दिसंबर को हॉलीवुड के मुशहूर एक्टर आंद्रे ब्रूघेर का निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिस वजह से उनका निधन हुआ है।

आंद्रे ने साल 2013 से 2021 के बीच टेलीकास्ट हुई हॉलीवुड की मशहूर टीवी सीरीज 'ब्रूकलिन 99' में कैप्टन रेयमंड का रोल निभाया था।

आंद्रे ने साल 2013 से 2021 के बीच टेलीकास्ट हुई हॉलीवुड की मशहूर टीवी सीरीज ‘ब्रूकलिन 99’ में कैप्टन रेयमंड का रोल निभाया था।

आंद्रे ब्रूघेर ‘फैंटेस्टिक फॉर’ और ‘पैसेंजर्स’ जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आए थे। वह अपने कॉमिक रोल के लिए हॉलीवुड में काफी मशहूर थे। उन्हें 11 बार प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें से दो बार वो एमी विजेता बने हैं। एमी के अलावा उन्हें 2 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CBSE बोर्ड एग्जाम के साथ JEE Mains सेशन 2 की डेट क्लैश

CBSE बोर्ड एग्‍जाम की डेटशीट जारी होने के साथ ही स्‍टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 2 फरवरी 2024 तक होनी हैं। वहीं इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में दाखिले के लिए आयोजित JEE Main सेशन 2 एग्‍जाम भी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच होना है। ऐसे में स्‍टूडेंट्स को ये डर है कि दोनों एग्‍जाम्स की डेट क्‍लैश हो सकती हैं। पिछले सेशन यानी साल 2023 में स्‍टूडेंट्स ने JEE Main के सेशन 1 को पोस्‍टपोन करने की मांग उठाई थी क्‍योंकि इसकी डेट बोर्ड एग्‍जाम के प्रैक्टिकल्‍स के साथ क्‍लैश हो रही थी। स्‍टूडेंट्स का ये भी कहना है कि बोर्ड एग्‍जाम और कंपेटेटिव एग्‍जाम की तैयारी के लिए अलग-अलग अप्रोच की जरूरत होती है। ऐसे में न सिर्फ दोनों एग्‍जाम की डेट्स अलग-अलग होनी चाहिए, बल्कि इनके बीच पर्याप्‍त गैप भी होना चाहिए। मौजूदा डेट्स के अनुसार बोर्ड एग्‍जाम अप्रैल में पहले सप्‍ताह में खत्‍म होंगे और इसके साथ ही JEE Main एग्‍जाम शुरू हो जाएंगे।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

आखिर में एक काम की बात….CBSE ने स्‍टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्‍जाम को लेकर SOP जारी की है। इसके तहत स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम में शामिल होने के लिए 75 पर्सेंट अटेंडेंस पूरी करना जरूरी है। जिन स्‍टूडेंट्स की अटेंडेंस पूरी नहीं होगी, उन्‍हें 7 जनवरी तक अपने स्‍कूल में इसकी जानकारी देनी होगी। अटेंडेंस पूरी नहीं होने पर स्‍टूडेंट को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से रोका जा सकता है।

The Hindu हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *