जयपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर | झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने चांदपोल बाजार में नमन आउटलेट का शुभारंभ किया है। इसमें शुद्ध घी एवं अन्य खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी के एमडी राकेश बी. कूलवाल ने कहा कि यह आउटलेट हमारी 125 साल पुरानी विरासत को आगे बढ़ाएगा। इसमें पारंपरिक रूप से दही व मक्खन से बना घी और औषधि युक्त विशेष घी शामिल है। आउटलेट में मसाले और अन्य खाद्य उत्पाद भी खरीदे जा सकेंगे। कंपनी पारंपरिक विधियों का उपयोग कर देसी घी का उत्पादन कर रही है।