झालावाड़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- 46 बच्चों सहित 75 लोग भर्ती
झालरापाटन में चंद्रभागा मेले और कार्तिक स्नान के लिए आने वाले लोग अचानक बीमार होकर मंगलवार रात से जिला एसआरजी व जनाना अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार शाम 7 बजे तक 46 बच्चों सहित 75 जनों को जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सा विभाग का कहना है कि सभी लोग फूड पॉइजनिंग व दूषित पानी से बीमार हुए हैं। इधर, इतनी बड़ी संख्या में मरीज आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएचओ के नेतृत्व में चंद्रभागा मेले में पहुंची और चंद्रभागा नदी के घाट सहित आस-पास के पानी के सैंपल लिए हैं। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में जिलेभर से लोग झालरापाटन स्थित चंद्रभागा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। यहां स्नान के बाद कई लोगों ने भंडारे में खाना खाया और पानी पिया। इसके बाद रात से बच्चों के साथ बड़ी उम्र के लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन सोमवार को तो कुछ ही मरीज अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार शाम से बड़ी संख्या में बच्चों और बड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी।
उनको उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार