टाटानगर स्टेशन के पास पुराने रेलवे संस्थान की बिल्डिंग टूटेगी
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एजे राठौर से मिला. प्रतिनिधिमंडल को मंडल रेल प्रबंधक ने आने वाले दिनों में रेलवे की ओर से कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. बताया कि टाटानगर रेलवे संस्थान की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. उसे तोड़कर नया सामुदायिक भवन बनाया जायेगा. इसकी रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. टाटानगर के रनिंग रूम के पीछे बनने वाला सामुदायिक भवन एक विस्तृत आकार में रहेगा. टाटानगर स्टेशन का पुराने तालाब का पुनरुद्धार किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने किया. उनके साथ आरके मिश्रा, घनश्याम चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, बृजमोहन प्रसाद व शोएब आलम भी उपस्थित थे.
-
बनेगा सामुदायिक केंद्र, तालाब का होगा पुनरुद्धार
-
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला