नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उद्योगपति रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट के जरिए उन सभी दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रतन टाटा ने अफगानिस्तानी क्रिकेट प्लेयर राशिद खान को ₹10 करोड़ का इनाम देने को कहा है।
रतन टाटा ने लिखा, ‘मैंने ICC या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी से किसी भी खिलाड़ी के बारे में फाइन या रिवॉर्ड को लेकर कोई बात नहीं कही है। क्रिकेट से मेरा कोई संबंध नहीं है। कृपया इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास ना करें जब तक कि वो मेरे ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से नहीं आएं हों।
क्या है मामला?
23 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ICC वर्ल्ड कप का मैच था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था। जीत का जश्न मनाते हुए राशिद खान मैदान में मौजूद इरफान पठान के साथ डांस करने लगे थे।
इसके बाद, गुरुप्रसाद मोहंते नाम के X हैंडल से कहा गया कि पाकिस्तान पर जीत के बाद राशिद खान ने भारतीय झंडे के साथ सेलिब्रेशन किया। पाकिस्तान की ओर से शिकायत किए जाने के बाद ICC ने 55 लाख का जुर्माना लगाया है। लेकिन, रतन टाटा ने राशिद खान को ₹10 करोड़ देने का ऐलान कर दिया है।
रतन टाटा बोले- कृपया इस तरह के वॉट्सऐप फॉरवर्ड और वीडियो पर विश्वास ना करें।
वहीं महेश नाम एक यूजर ने 27 अक्टूबर को लिखा, “क्रिकेटर राशिद खान को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए मैं रतन टाटा को बधाई देता हूं। भारतीय झंडे के साथ जीत का जश्न मनाने पर ICC ने राशिद खान पर 55 लाख रुपए का फाइन लगा दिया है।
मैं क्रिकेटर राशिद खान को ₹10 करोड़ का फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए रतन टाटा को बधाई देता हूं। (यह दावा फर्जी है।)
ICC 2023 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर के मैच में अफगान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद जश्न मनाते हुए राशिद खान पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ डांस करते नजर आए थे।
इससे जुड़ी यह खबर पढ़ें…
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार वनडे में हराया: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा उलटफेर, 283 का टारगेट 49 ओवर में चेज किया
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा उलटफेर कर दिया। अफगान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। अफगानिस्तान इसी टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी हरा चुका है। जबकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…