टीम इंडिया के स्टार बॉलर ने गर्लफ्रेंड संग उदयपुर में लिए सात फेरे, देखें फोटो


निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर शहर, कई रॉयल वेडिंग्स का गवाह बना है.  हाल ही में, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ जीवन भर के लिए साथ निभाने का वादा उदयपुर में किया था. इसके बाद, इंडियन टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड, ट्रेवल ब्लॉगर स्वाति अस्थाना, के साथ शादी की. इस खास मौके पर उनकी शादी उदयपुर के देबारी स्थित आनंदम रिसोर्ट में हुई और उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन इस पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की. इस खास मोमेंट को देखकर उन्होंने इस नए सफर की शुरुआत को खास बना दिया है. शादी समारोह में बड़े नामों का अभाव था, लेकिन यह आपसी खुशियों और नए शुरुआतों का आगाज है. नवदीप की पोस्ट पर इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आरपी सिंह और राहुल तेवतिया ने बधाई दी.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
नवदीप सैनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है. आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है. हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं.

शादी पहले पंजाबी और फिर हिंदू रीति रिवाज से हुई
शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदार सहित करीब 30 से 35 लोग शामिल हुए. उदयपुर के पंडित बनवारी शरण शास्त्री ने शादी में हिंदू रीति रिवाज से फेरे कराए. बता दें, इसी साल फरवरी 2023 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या भी उदयपुर में नताशा के साथ विवाह बंधन में बंधे थे.

ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं स्वाति
स्वाति एक फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जिनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वह अपने रोजाना के कामों को और ट्रैवल एक्सपीरियंस को साझा करती हैं. नवदीप सैनी भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों ही फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे, टी-20) में खेल चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में 2 टेस्ट, 8 वनडे, और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 23 विकेट लिए हैं.

Tags: Cricket news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Udaipur news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *