![रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना लेती हैं. ब्रेकफास्ट में एक गिलास दूध और फल लेती हैं. इसके अलावा उनकी डाइट में 1 बाउल दही, 1 आंवला, हरी सब्जियां और फल जरूर शामिल होता है. संडे को हिना खान का चीट डे होता है जिसमें वो अपनी फेवरेट फिश लेती हैं.](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240121071648156.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना खान शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना लेती हैं. ब्रेकफास्ट में एक गिलास दूध और फल लेती हैं. इसके अलावा उनकी डाइट में 1 बाउल दही, 1 आंवला, हरी सब्जियां और फल जरूर शामिल होता है. संडे को हिना खान का चीट डे होता है जिसमें वो अपनी फेवरेट फिश लेती हैं.