diwali celebration with robot क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इंसान की जगह रोबोट दीये जला कर घंटी बजाते हुए भगवान की आरती करे। यह सुनने में कुछ अलग लग सकता है लेकिन एक ऐसा रोबोट तैयार किया जा चुका है जो भगवान की आरती करते नजर आ रहा है। रोबोटिक्स कंपनी ऑरेंजवुड ने अपने एक्स हैंडल से रोबोट के इस वीडियो को शेयर किया है।