भिलाई| सेक्टर-7 स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा और विशाल पर्वत श्रंखला की अलौकिक झांकी बनाई गई। इसका उद्घाटन भाजपा नेत्री तुलसी साहू और ब्रह्मकुमारी दीदीयों ने िकया। इस दौरान आशा दीदी ने कहा कि यदि सच्ची लगन, साफ दिल से तपस्या कर भगवान को याद करें तो परमात्मा शिव को भी अपना धाम छोड़कर आना पड़ता है। | dainikbhaskar