दस्तक पटना की टीम की ओर से शहर के हाउस ऑफ वेराइटी में फणीश्वरनाथ रेणु की लिखी चर्चित कहानी पर आधारित नाटक पंचलाइट का मंचन किया गया. नाटक में बिहार के एक छोटे से गांव की कहानी को दिखाया गया जहां बिजली नहीं होती है. लेकिन, अमीर लोगों के पास खुद की खरीदी हुई पंचलाइट थी. इनसे प्रभावित होकर आम लोगों ने भी किसी तरह पंचलाइट खरीद ली. गांव में खूब खुशियां मनाई गई परंतु गांव के किसी भी व्यक्ति को पंचलाइट जलानी नहीं आती थी.