टेक वर्ल्ड में रहा दमदार एक्शन, AI से जुड़े बदलाव से लेकर कई स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स हुए पेश- चेक करें लिस्ट
Top 10 Tech News: टेक वर्ल्ड में हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एक्शन रहा. इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों ने स्मार्टफोन्स, लैपटॉप की नई रेंज पेश की, तो वहीं Tata Group की कंपनी ने Artificial Intelligence से जुड़ा नया प्लान शेयर किया.