
आरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरा |भोजपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए भोजपुर टीम का ट्रायल वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में लिया। इस ट्रायल में जिले की कई प्रतिभावान खिलाडी निकलकर सामने आए। ट्रायल बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी राहुल सिंह की देख-रेख में हुआ। राहुल सिंह ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है या जिनका ट्रायल नहीं हो पाया है वह फरवरी में दोबारा ट्रायल दे पाएंगे। भोजपुर के अंडर 14 आयु वर्ग के चयनित खिलाडिय़ों में कुमार उत्सव,.आलोक राज,.निहाल कौशल, आरिफ अली,.सूरज तिवारी, शिवम कुमार,.हर्षिता राज सरकार,.सुमित,.हर्ष राज,.सागर कुमार,. अर्णव अपूर्व व शशांक पांडेय है।