टोडाभीम6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टोडाभीम उपखंड के पास गांव टोडीखोहरा में 31 अक्टूबर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आज गुरुवार को फाइनल मुकाबला उदयपुरा और खबारावजी के बीच में खेला गया। दोपहर 1 बजे से मैच शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले की कड़ी टक्कर हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उदयपुरा की टीम ने 7 विकेटों खोकर127 रन का लक्ष्य दिया।वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी खावारावजी टीम ने मैच के अंतिम 15 वे ओवर में अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर प्रतियोगिता की विजेता बनी।
64 टीमों ने लिया प्रतियोगिता में भाग टोडी खोहरा में चल रही