ट्रक ड्राइवरों को बड़ी राहत, अक्टूबर 2025 से गाड़ी में अनिवार्य हुआ ये फीचर


देश में ट्रक चालकों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. अब से बाजार में आने वाले नए ट्रकों के केबिन में एयर कंडिशन (AC) की सुविधा को अनिवार्य कर दिया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक गजट अधिसूचना में कहा कि 1 अक्टूबर, 2025 को या उसके बाद निर्मित सभी नए ट्रकों में ड्राइवरों के लिए AC केबिन दिया जाना अनिवार्य होगा. 

बता दें कि, इससे पहले जुलाई महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि, ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम को इंस्टॉल करने को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है. अब मंत्रालय ने कहा है कि”…1 अक्टूबर, 2025 को या उसके बाद बनने वाले N2 और N3 श्रेणी के वाहनों के केबिन के लिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य होगा. 

इस गजट अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि, वाहनों में दिए जाने वाले एयर कंडीशनिंग सिस्टम से लैस केबिन का परीक्षण IS14618: 2022 के अनुसार किया जाएगा.

इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि, “सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में ट्रक चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह निर्णय ट्रक ड्राइवरों के लिए आरामदायक काम करने की स्थिति प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित होगी. जिससे उनकी दक्षता में सुधार होने के साथ ही ड्राइवर की थकान की समस्या का समाधान होगा.”

Advertisement

ट्रक इंडस्ट्री ने जताई थी चिंता: 

हालांकि, इस मामले में ट्रक इंडस्ट्री से जुड़े कुछ वाहन निर्माताओं ने इस बात पर चिंता भी जताई थी कि, इससे ट्रकों की लागत बढ़ेगी. साथ ही यह भी कहा गया था कि, ट्रक के केबिन में एयर कंडिशन के इस्तेमाल से ट्रक चालकों को नींद आने का डर भी बना रहता है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है. हालांकि इन सभी आपत्तियों को दरकिनार करते हुए सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और अब अक्टूबर 2025 से भारत में बनने वाले ट्रकों में AC केबिन दिया जाएगा. 
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *