आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः IRCTC निरंतर अपने यात्रीगण के लिए नए सुविधाएं लाता रहता है. यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको ट्रेन का खाना नहीं चाहिए, तो आप वॉट्सऐप की मदद से अपने भोजन को आसानी से मंगवा सकते हैं.
RailMitra वॉट्सऐप सेवा के माध्यम से यात्री अपने सवालों का उत्तर प्राप्त करके जान सकता है कि उनके खाने में क्या-क्या विकल्प हैं, और अक्सर RailMitra द्वारा यात्री को मेनू भेजा जाता है ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के अपना पसंदीदा भोजन मंगवा सकें.
खाना ऑर्डर करने का वॉट्सएप नंबर
आपको बता दें कि RailMitra द्वारा जारी एक नंबर पर चैट करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं. रेल यात्री व्हाट्सएप नंबर 8102888222 है पर मैसेज या कॉल करके फूड्स ऑर्डर कर सकते हैं.
कैसे करें वॉट्सएप से खाना ऑर्डर
चलती ट्रेन में व्हाट्सएप के द्वारा फूड ऑर्डर करना बेहद ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको RailMitra द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 8102888222 कांटैक्ट लिस्ट में एड कर लें नंबर एड करने के बाद व्हाट्सएप पर HI या HELLO का मैसेज भेजें, जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे आपको जवाब मिलेगा. जवाब मिलने के बाद 10 अंकों का PNR नंबर साझा करने के लिए कहा जाएगा PNR नंबर साझा करने के बाद रेलवे द्वारा फूड मेनू भेजा जाएगा. इसके बादआपको जो पसंद है उसे ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के बाद आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के कुछ ही देर बाद आपकी सीट पर खाना पहुंच जाएगा.
जरूर पढ़ेंः यहां मिलेंगे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 100 रुपए में खरीदें कंबल
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 21:00 IST