यह खाना रहेगा उपलब्ध
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक इन काउंटरों पर 20 रुपए में 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा। राजमा छोले चावल 50 रुपए में मिलेंगे। इतने में ही कुलचा छोटा भटूरे, मसाला डोसा और खिचड़ी-पोंगल मिलेगा। पानी भी मिलेगा जिसके एक गिलास की कीमत 3 रुपए होगी।
जयपुर जंक्शन पर 3 काउंटर खोले गए
जयपुर जंक्शन पर इसकी शुरुआत हो गई है। जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर दो काउंटर लगाए गए हैं। जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 1 काउंटर लगाया गया है। धीरे-धीरे सभी 6 प्लेटफॉर्म पर ये काउंटर खोले जाएंगे। जयपुर के अलावा, यह सुविधा फुलेरा, रेवाड़ी, जोधपुर, नागौर, अजमेर, उदयपुर, आबू रोड और हनुमानगढ़ जैसे कुल 9 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया है। साधारण टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री इस भोजन में रुचि दिखा रहे हैं साथ ही उनके बजट में होने के कारण यात्रियों ने रेलवे की इस पहल की बढ़िया बताया है।