डिज़्नीलैंड मेला में मनोरंजन की एक अलग ही दुनिया में खो रहे रायपुरवासी


रायपुर, 11 जनवरी। रावनभाटा मैदान, अतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में डिज़्नीलैंड मेला को राजधानीवासियों का बढिय़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेले का फर्स्ट लुक ही काफी आकर्षक दिखता है, जो कि कलरफुल एलईडी लाइट से तैयार किया गया है. इसके बाद मेले के अंदर आकर लोग मनोरंजन की एक अलग ही दुनिया में खो हो जाते है।

उपरोक्त जानकारी मेले के संचालक ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं मेले की शोभा बढ़ा रही है, जिसमें घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे शोपीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढक़र एक आईटम उपलब्ध है. इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र है. उल्लेखनीय है कि इस बार इस मेले में बच्चों के किड्स जोन का विशेष ध्यान रखा गया है. पहली बार लाया गया जुरासिक पार्क एक अलग ही अट्रेक्शन है, जिसके देखने के लिए छोटे बड़े काफी उत्सुक हो रहे हैं।

संचालक ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश सहित देश भर के बुनकरों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं।

संचालक ने बताया कि एक्सपो में इनके कई स्टाल लगे हुए है जिसमे मुख्य आकर्षण के रूप में कश्मीरी साड़ी, कोलकाता साड़ी, कोसा सिल्क, बम्बू सिल्क, बनारसी सिल्क, भागलपुरी लिनेन साड़ी, चंदेरी सिल्क, लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती, बाटिक प्रिंट, जयपुरी वन पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, अफगानी सुट, झांसी बेडशीट, केकडा बेडशीट, जयपुरी बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, राजस्थानी एंटीक ज्वेलरी, फिरोजाबाद के कलरफुल बैंगल्स ही नहीं बल्कि आकर्षक कपड़े भी उपलब्ध हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *