हम टेक्नोलॉजी के युग में जी रहे हैं, जहाँ हर रोज नित नयी टेक्नोलॉजीज आ रही हैं. अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनी लर्निंग ने इस समय तकनीकी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है और जीवन के हर पक्ष को यह तकनीकें प्रभावित कर रही हैं. हालांकि, AI और ML के भी दुरूपयोग किये जा रहे हैं, और इसका सबसे बड़ा उदहारण है डीपफेक. अभी के दिनों कभी मुकेश अंबानी से संबंधित कोई खबर आ जाती है, तो कभी किसी और से. दो दिनों बाद हमें पता चलता है कि वह डीपफेक था. हर तरफ पहुंचता…