डॉग फूड स्टोरेज के लिए अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स


जिन घरों में डॉग्स होते हैं, वहां पर उनके पोषण का ख्याल रखने के लिए अक्सर मार्केट से लोग डॉग फूड खरीदकर लाते हैं और दिन में कम से कम दो बार तो उसे खिलाते ही हैं। लेकिन डॉग बैग आमतौर पर बल्कि होता है और ऐसे में उन्हें सही तरह से स्टोर करना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है।

इतना ही नहीं, अगर बैग में डॉग फूड रखा जाता है तो इससे उसे गिरने और फटने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कई बार तो आपका प्यारा पालतू ही आपके ना होने पर वहां जाकर बहुत सारा डॉग फूड खा सकता है।

इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि डॉग फूड को सही तरह से स्टोर किया जाए। डॉग फूड को स्टोर करने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

साइड टेबल में करें हाइड

how tro store dogs food

डॉग फूड को स्टोर करने के लिए आप साइड टेबल का सहारा ले सकती है। आप कोशिश करें कि अपनी साइड टेबल की सबसे आखिरी ड्रॉअर को कुछ इस तरह डिजाइन करवाएं, जिसमें आप अपने डॉग के फूड को आसानी से स्टोर कर पाएं। आप चाहें तो ड्रॉअर के अंदर प्लास्टिक कंटेनर रखें और उसमें फूड को स्टोर करें।

इसे जरूर पढ़ें: अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान

स्टील की कैन को करें इस्तेमाल

अगर आपके पास घर में स्टीन की पुरानी कैन है, जिसमें लिड भी है तो आप उसे बेहद आसानी से डॉग फूड को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। यह देखने में भी बेहद क्लासी लगती है और आप इसे अपनी सुविधानुसार कहीं पर भी रख सकती हैं।

अगर आपके पास यह कैन नहीं है तो भी आप हार्डवेयर की दुकान से इसे आसानी से खरीद सकती हैं। चूंकि इसकी लिड टाइट होती है, जिसका मतलब यह है कि आपका फूड हमेशा फ्रेश ही रहने वाला है।

बास्केट में स्टोर करें फूड

where to store dog food

लिड वाली बास्केट में भी डॉग फूड को स्टोर करना अच्छा आइडिया हो सकता है। इसे आप कहीं पर भी रख सकती हैं और किसी को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसमें डॉग फूड स्टोर किया है। आप इसे गिरने या फैलने से बचाने के लिए फूड को किसी बैग या प्लास्टिक कंटेनर में रखें। फिर आप इस बैग या प्लास्टिक कंटेनर को बास्केट के अंदर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: अपने डॉग को सेहतमंद रखने के लिए कभी सर्व न करें ये 10 चीजें

तैयार करवाएं डॉग फूड स्टेशन

अगर आप एक डिफरेंट तरीके से अपने डॉग के फूड को स्टोर करना चाहती हैं तो उसके लिए अलग से डॉग फूड स्टेशन भी कस्टमाइज करवाया जा सकता है। इसके लिए आप लकड़ी की मदद से एक छोटी सी अलमारी बनवाएं, जिसमें नीचे आप कैबिनेट बनवाएं। इस कैबिनेट में आप डॉग फूड को स्टोर कर सकती हैं।

ऊपर के हिस्से को प्लेन रखने की जगह डॉग के बाउल के साइज के अनुसार उसे तैयार करवाएं और उसमें डॉग बाउल रखें। इस तरह आप उस फूड स्टेशन में डॉग फूड को स्टोर भी कर पाएंगी और अपने डॉग को खिला भी पाएंगी।

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने डॉग के लिए फूड को बिना किसी परेशानी के आसानी से स्टोर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *