
कार चलाना कोई बड़ी बात नहीं है, पर कार को सुरक्षित तरह से चलाना और मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी ड्राइविंग को बेहतर रखना बड़ी बात है. अक्सर लोगों को संकरे रास्तों पर ड्राइविंग करने में असुविधा मेहसूस होती है. पर एक शख्स ने बेहद संकरे रास्ते पर इतनी गजब की ड्राइविंग की है कि उसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का हो जा रहा है. हाल ही में इस व्यक्ति का वीडियो वायरल (Man reversing car viral video) हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कार, पहाड़ी रास्ते पर मुड़ते (Car reversing on narrow road video) हुए नजर आ रही है. पर वो रास्ता इतना ज्यादा संकरा है कि उसपर सीधे ही गाड़ी चलाना मुश्किल है, बैक करना तो दूर की बात है. पर ये शख्स ऐसा करिश्मा कर दिखा रहा है कि किसी को भी ये देखकर यकीन नहीं होगा.
Masterpic.twitter.com/Rnm31XjZtu
— Figen (@TheFigen_) November 23, 2023
ड्राइविंग का मास्टर!
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पतला सा रास्ता है जो पहाड़ के सहारे ऊपर की ओर बढ़ता दिख रहा है. उसपर एक कार ऊपर की ओर मुंह कर के खड़ी है. वो रास्ता इतना पतला है कि कार भी ठीक तरह से खड़ी नहीं हो पा रही है. पर अचानक कार में बैठा व्यक्ति कार को पीछे करते दिखता है. वो बैक गियर में कर के गाड़ी को पीछे नहीं ले जा रहा है, बल्कि वो कार को वहीं खड़े-खड़े मोड़ रहा है. गाड़ी का पिछला टायर पूरी तरह से हवा में भी चला जा रहा है, पर वो उसके बावजूद सफलता से उस रास्ते पर कार को मोड़ लेता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 95 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि गाड़ी का रिवर्स गियर तो काम करता होगा, फिर ऐसे मोड़ने की क्या जरूरत थी? एक ने कहा कि आखिर वो उस जगह पर कर क्या रहा था. एक ने कहा कि अगर वो सीधे ही बैक कर लेता, तो वो ज्यादा आसान होता. एक ने कहा कि अगर वो ड्राइविंग का मास्टर होता, तो सबसे पहले ऐसी जगह पर गाड़ी लेकर ना चढ़ता.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 14:32 IST