ड्राइविंग के दौरान स्ट्रीट फूड खाने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे?


How To

oi-Adarsh Kumar


Updated: Tuesday, October 3, 2023, 13:52 [IST]

भारत
की
सड़कों
पर
ड्राइव
करते
हुए
आपने
अक्सर
देखा
होगा
कि
रोड
के
दोनों
किनारे
स्ट्रीट
फूड
के
बाजार
लगे
होते
हैं।
जहां
ड्राइविंग
के
दौरान
कई
लोग
स्नैक्स
खाते
हैं।
लेकिन
क्या
आप
जानते
हैं
कि
ये
फास्ट
फूड
आपको
ड्राइविंग
के
दौरान
कई
तरह
से
नुकसान
पहुंचा
सकता
है?
आइए
आज
हम
आपको
बताते
हैं।

हम
जो
खाते
हैं
उसाक
सीधा
प्रभाव
हमारी
ऊर्जा
और
प्रदर्शन
पर
पड़ता
है।
इससे
हमारी
नींद
और
एकाग्रता
पर
भी
महत्वपूर्ण
असर
पड़ता
है।
वहीं
बदलते
खानपान
के
साथ
फास्टफूड
ने
हमारे
जीवन
में
अहम
हिस्सेदारी
बना
ली
है।

Fast Food

स्ट्रीट
फूड
ज्यादातर
खुले
में
बिकते
हैं,
और
खुले
में
ही
रखे
जाते
हैं।
जिससे
वो
काफी
हद
तक
अनहेल्दी
हो
जाते
हैं।
हाइजीन
के
अभाव
के
कारण
इस
तरह
के
स्ट्रीट
फूड
को
खाने
से
फ़ूड
प्वाइंजन
होने
का
खतरा
बढ़
जाता
है।


डिहाइड्रेशन
की
समस्या:

खासतौर
पर
गाड़ी
चलाते
समय
स्ट्रीट
फूड
खाने
से
ड्राइवर
को
असुविधा
हो
सकती
है
और
ध्यान
भटक
सकता
है।
अगर
आप
सड़क
किनारे
स्टॅाल्स
पर
जंक
फूड
खा
कर
गाड़ी
चलाते
हैं
तो
इसका
आप
पर
असर
पड़ेगा।

Fast Food

स्ट्रीट
फूड
में
नमक
का
अधिक
प्रयोग
किया
जाता
है
इससे
डिहाइड्रेशन
जैसी
समस्याएं
उत्पन्न
हो
सकती
है।


हानिकारक
पदार्थों
की
मिलावट:

स्ट्रीट
फूड
में
अनजाने
में
कई
तरह
के
हानिकारक
पदार्थ
शामिल
हो
सकते
हैं।
जिससे
कि
आपकी
ड्राइविंग
क्षमता
प्रभावित
हो
सकती
है।
हम
जानते
हैं
कि
उच्च
वसा
या
घी
वाला
स्ट्रीट
फूड
भोजन
से
अधिक
नींद
आती
है।

Fast Food

इस
तरह
के
भोजन
से
आलसपन
आने
की
वजह
से
ड्राइवर
की
एकाग्रता
भंग
हो
सकती
है।
ऐसे
में
अगर
आप
स्ट्रीट
फूड
खाने
के
बाद
लॉन्ग
ड्राइव
पर
निकलते
हैं
तो
आपको
नींद

सकती
है
और
आपकी
कार
दुर्घटनाग्रस्त
हो
सकती
है।

स्ट्रीट
फूड
सामान्य
रुप
से
मसालेदार
होते
हैं।
लिहाजा
इन
खाद्य
पदार्थों
का
सेवन
आपको
ड्राइविंग
के
वक्त
असहज
कर
सकता
है
और
गाड़ी
चलाते
समय
आपका
ध्यान
भटक
सकता
है।


दुष्प्रभाव:

स्ट्रीट
फ़ूड
चूंकि
मसालेदार
और
टेस्टी
होता
है
इसलिए
कई
बार
हम
ज़्यादा
खाना
खा
लेते
है।
बहुत
अधिक
खाने
से
आपकी
गाड़ी
चलाने
की
क्षमता
ख़राब
हो
सकती
है।
इससे
आपको
फोकस
बनाए
रखने
में
समस्या

सकती
है।

धीरे-धीरे
स्ट्रीट
फूड
भारतीय
संस्कृति
का
एक
महत्वपूर्ण
हिस्सा
बनता
जा
रहा
है।
इसलिए
इससे
होने
वाले
संभावित
नकारात्मक
प्रभावों
के
बारे
में
हमें
अधिक
जागरूक
होने
की
जरुरत
है।

इससे
हम
स्वस्थ
और
सुरक्षित
रह
सकते
है।
इसलिए
लॉन्ग
ड्राइव
पर
जाने
से
पहले
स्ट्रीट
फूड
खाने
से
बचना
चाहिए!


Most
Read
Articles

  • भारत
    की
    सबसे
    सुरक्षित
    कारों
    की
    लिस्ट
    में
    शामिल
    हुई
    Hyundai
    Verna,
    GNCAP
    ने
    दिया
    5
    स्टार
    सेफ्टी
    रेटिंग
  • मॉनसून
    टिप्स:
    रात
    में
    कैसे
    चलायें
    कार,
    जानें
    कुछ
    जरूरी
    जानकारी
  • नितिन
    गडकरी
    ने
    प्राग
    में
    की
    हाइड्रोजन
    बस
    की
    सवारी,
    टेक्नोलॉजी
    के
    बारे
    में
    ली
    जानकारी
  • मुंबई
    मॉनसून:
    जानें
    कैसे
    रखें
    अपने
    कार
    का
    ख्याल,
    पढ़े
    यह
    जरूरी
    टिप्स
  • Kia
    Carens
    X-Line
    भारत
    में
    हुआ
    लॉन्च,
    इन
    खास
    फीचर
    से
    लैस
    है,
    जानें
    कीमत
  • कार
    की
    वाइपर
    ब्लेड्स
    को
    कैसें
    करें
    चेंज,
    सिर्फ
    100
    रुपये
    में
    हो
    जाएगा
    आपका
    काम
  • वंदे
    भारत
    को
    बेपटरी
    करने
    की
    साजिश:
    पटरियों
    पर
    बिछाए
    पत्थर,
    ड्राइवर
    ने
    सूझबूझ
    से
    बचाई
    यात्रियों
    की
    जान
  • अंतर्राष्ट्रीय
    योग
    दिवस:
    इन
    टिप्स
    को
    फॉलो
    करेंगे
    तो
    कर
    पायेंगे
    बिना
    कोई
    चिंता
    के
    ड्राइविंग
  • क्या
    होता
    है
    Car
    Radiator?
    जानें
    अपनी
    कार
    के
    रेडिएटर
    का
    कैसे
    रखें
    ध्यान
  • इलेक्ट्रिक
    वाहन
    सेफ्टी:
    मॉनसून
    में
    ईवी
    से
    जुड़े
    कुछ
    अफवाह,
    आइये
    जानें
    इनके
    बारें
    में
  • Night
    Driving
    के
    दौरान
    दुर्घटना
    से
    बचने
    के
    लिए
    Low
    Beam
    हेडलाइट
    का
    करें
    इस्तेमाल,
    जानें
    क्या
    है
    नियम
  • मॉनसून
    में
    इलेक्ट्रिक
    बाइक
    का
    कैसे
    रखें
    ख्याल?
    गांठ
    बाँध
    लीजिये
    यह
    जरूरी
    टिप्स

ड्राइवस्पार्क से तुंरत ऑटो अपडेट प्राप्त करें

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Street foods give you major disease while road driving


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *