
नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. वर्ल्डकप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टेस्ट टीम का नेतृत्व शान मसूद को सौंपा गया है. बतौर कप्तान शॉन के लिए यह सीरीज किसी ‘कठिन परीक्षा’ से कम नहीं है. तेज और बाउंसी विकेट पर ऑस्ट्रेलिया पेस अटैक का सामना करना पाकिस्तान के बैटरों के लिए आसान नहीं होगा.पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल साइट X पर टीम की रवाना होने से पहले के फोटो पोस्ट किए हैं. पोस्ट में लिखा है-टीम के लिए प्रस्थान का समय. इसमें सऊद शकील, सरफराज अहमद और कप्तान शान मसूद सहित सभी प्लेयर्स को ग्रीन कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है.
Departure time for the team ✈️#AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/jrNNOUfJTl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2023
मेरी कामयाबी पर पिता खुश थे लेकिन.., WC 2023 के ‘स्टार’ रचिन रवींद्र का खुलासा
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का यह आउटफिट चर्चा का विषय बना हुआ है.कई पाकिस्तानी फैंस ने इसे, पाकिस्तान एयरफोर्स की यूनिफॉर्म से मिलता जुलता बताया है.कुछ फैंस ने टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए शुभकामना भी दी है. एक फैन ने अपने रिएक्शन ने टीम को सकारात्मक रुख अख्तियार करने और अप्रोच में नयापन लाने की नसीहत दी है.
Boys in Green Looks like Fighter Pilot uniform color
— PakCricNews (@OZPAKCRIC) November 30, 2023
‘360 डिग्री प्लेयर’ ने IPL टीम से रिलीज किए जाने की पीड़ा को यूं किया बयां
ओवेस नाम के फैन ने लिखा, ‘बेस्ट ऑफ लक बॉयज.अच्छा खेलो, दिल से खेले और जीतकर पाकिस्तान का नाम रोशन करके आओ.’ एहतेशान नाम के फैन ने कमेंट किया-बेस्ट ऑफ लक पाकिस्तान.एक और बात आज जब मैंने यह फोटो देखीं तो मुझे लगा कि यह PAF स्क्वॉड है.एक अन्य ने लिखा, बेस्ट ऑफ लक चैंप, शुक्र है किट में थोड़ा यूनीक कलर नजर आया.एक प्रशंसक ने सवाल किया, ‘यह आउटफिट किसने सिलेक्ट की.’ एक कमेंट में लिखा गया कि ये तो एफ 16 के पायलट लग रहे हैं.
Best of luck team Pakistan .
Jokes apart today when I saw these pictures I thought this is an PAF Squad.
— Ahtsham Altaf (@imahtshamaltaf) November 30, 2023
Best of luck champ.
Shukr h kit m Thora unique colour nzr aya— Waqas (@imwaqas78) November 30, 2023
Yeh outfit kis nay select ki?
— Shan Jarral (@shandoescricket) November 30, 2023
Yh to f16 k pilot lag rhy hn
— 39 (@Hahs42215) November 30, 2023
Funny dressing just like truck machenic
— Muhammad Hashim Siddiqui (@MissingPerson26) November 30, 2023
किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का ‘क्रिकेट के डॉन’ का रिकॉर्ड अब भी अटूट
बता दें, पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न और तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन से सात जनवरी 2024 तक खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी.
.
Tags: Pakistan cricket, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 16:36 IST