सूरत: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला मणिपाल टाइगर्स और अरबनाइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 5 दिसंबर को सूरत में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने तहलका मचा दिया। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए चौकों छक्कों की बारिश कर दी और तूफानी शतक ठोक डाला। उनकी ताबड़तोड़ सेंचुरी के चलते अरबनाइजर्स हैदराबाद आसानी से मुकाबला भी जीत गई।
ड्वेन स्मिथ ने एलएलसी का जड़ा सबसे तेज शतक
अरबनाइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ड्वेन स्मिथ ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद में सेंचुरी लगा डाली। स्मिथ के सामने मणिपाल के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आ रहे थे। स्मिथ ने 226 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 53 गेंदों में 120 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने स्मिथ के शतक के बूते 20 ओवर में 6 विकेट पर 253 रन ठोक डाले। यह एलएलसी के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट था। स्मिथ के अलावा रिक्की क्लार्क ने 34 तो गुरकीरत सिंह ने 39 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अंत में असगर अफगान ने 8 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए। मणिपाल की ओर से पंकज सिंह- थिसारा परेरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मिचेल मैक्लेनाघन-इमरान खान के हाथ 1-1 सफलता लगी।
75 रन से हार गई मणिपाल टाइगर्स
254 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल टाइगर्स 75 रन से हार गई। वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 178 रन पर ही ऑल आउट हो गए। मणिपाल की तरफ से सर्वाधिक 73 रन ऐंजलो परेरा ने बनाए। वहीं हैदराबाद की ओर से जेरोम टेलर और पीटर ट्रेगो ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा 2 विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 विकेट झटके। वहीं रिक्की क्लार्क ने भी 1 विकेट झटका। बहरहाल, हैदराबाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।