तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो तुरंत खाना बंद कर दें ये चीजें


झड़ते बाल हों या डल होती स्किन, दोनों के घरेलू उपचार में डाइट में अलग-अलग चीजें शामिल करने की सलाह दी जाती है। ताकि, बाल झड़ना बंद हो जाएं या स्किन फिर से ग्लो करने लगे। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि बाल झड़ने से रोकने के लिए कुछ खाना शुरू करने की जगह कुछ चीजें अपनी डाइट से बिलकुल कम कर दें या खत्म ही कर दें तो ज्यादा बेहतर होगा। तो, क्या आप यकीन कर सकेंगे? शायद नहीं। यकीन करने के लिए आजमा कर देखना ज्यादा सही तरीका है।

यहां हम आपको ऐसे खाद्य पदार्थों की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें खाने की थाली से बाहर कर आप हेयर फॉल की परेशानी से निजात पा सकते हैं। एक बार इन चीजों को खाना बंद कीजिए और खुद ही बालों पर असर देखिए। लेकिन ये ध्यान रखें कि अगर आप किसी मेडिकल कंडिशन से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

शक्कर

शक्कर

जरूरत से ज्यादा शक्कर सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी नुकसानदायी है। कुछ स्टडीज में ये साबित हुआ है कि डायबिटीज और ओबेसिटी का कारण बनने वाली शक्कर हेयर फॉल का कारण भी होती है। हाई शुगर वाली डाइट, स्टार्च और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स की वजह से बालों का झड़ना बढ़ सकता है।

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाने

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाने

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाने को पचाने के लिए इंसुलिन ज्यादा मात्रा में रिलीज होता है। जिसकी वजह से शरीर में इंसुलिन का असंतुलन हो जाता है। इंसुलिन के साथ मिलकर एंड्रोजन नाम का तत्व बालों को स्कैल्प से बाइंड रखता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है। इंसुलिन के असंतुलन से बालों की बाइंडिंग कमजोर होने लगती है और हेयर फॉल बढ़ जाता है।

अल्कोहल

अल्कोहल

बालों में एक प्रोटीन होता है केराटिन प्रोटीन, जिसकी वजह से बालों का स्ट्रक्चर सही रहता है। अल्कोहल लेने का असर प्रोटीन के बनने पर पड़ता है। जिसमें केराटिन भी शामिल है। ज्यादा अल्कोहल से केराटिन प्रोटीन बनने की मात्रा भी कम हो जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं।

बाल झड़ना रोकना है, तो अपनाकर देखें ये टिप्स

Top 4 Home Remedies For Hair Loss ये 4 नुस्खे बालों का झड़ना और गंजेपन से दिलाएंगे छुटकारा

डाइट सोडा

डाइट सोडा

अधिकांश डाइट सोडा में aspartame नाम का आर्टिफिशल स्वीटनर होता है। शक्कर की तरह ये भी बालों के फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाता है। जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।

जंक फूड

जंक फूड

जंक फूड से बालों को होने वाले नुकसान की प्रक्रिया बहुत जटिल है। आप आसान भाषा में बस इतना समझ लीजिए कि ज्यादा जंक फूड खाने से शरीर के हॉर्मोन्स का संतुलन गड़बड़ा जाता है।

जंक फूड में मौजूद तेल स्केल्प को ऑयली रखता है। ज्यादा तेल से बालों के फॉलिकल्स कमजोर पड़ते हैं।

कच्चा एग वाइट

कच्चा एग वाइट

अंडे वैसे तो बाल सहित पूरे शरीर की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। लेकिन कच्चे अंडे नुकसानदायी हो सकते हैं। कच्चा एग वाइट बायोटिन की कमी का कारण बन सकता है। बायोटिन ऐसा विटामिन है जो केराटिन प्रोडक्शन में मदद करता है। केराटिन कम होने का असर बालों पर पड़ता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *