…तो KFC भी खोल सकता है रामनगरी में आउटलेट्स, अयोध्या प्रशासन ने रखी ये शर्त


...तो KFC भी खोल सकता है रामनगरी में आउटलेट्स, अयोध्या प्रशासन ने रखी ये शर्त

अमेरिकन फूड चेन कंपनी केएफसी

रामनगरी अयोध्या में खान पान की दुकानों और आउटलेट्स के लिए टर्म एवं कंडीशन जारी कर दिए गए हैं. इन्हीं टर्म एवं कंडीशन पर काम करते हुए पिज्जा हट, डोमिनोज समेत अन्य कंपनियां खूब कमाई भी कर रही हैं. हालांकि अभी तक नॉनवेज बेचने वाली प्रसिद्ध कंपनी केएफसी को अभी तक अयोध्या शहर के अंदर एंट्री नहीं मिली है. इस संबंध में प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि केएफसी भी नॉनवेज ना बेचने का शपथ ले तो उसे भी यहां कारोबार की अनुमति दी जा सकती है.अयोध्या में किसी भी तरह के फूड स्टॉल खोलने की पहली शर्त ही यही है कि यहां पर नॉनवेज छोड़ कर बाकी सब बिकेगा.

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि पर बने रामलला के भव्य मंदिर की परिधि में पंचकोशीय यात्रा मार्ग है. प्रशासन ने व्यवस्था की है कि इस पंचकोशीय यानी 15 किमी की परिधि में किसी भी हाल में ना तो नॉनवेज बेचा जाय और ना ही खाया जाए. इसी के साथ इस पूरे एरिया में शराब की बिक्री पर भी पूर्णत: प्रतिबंध है. चूंकि डिमोनोज, पिज्जा हट समेत तमाम कंपनियां अयोध्या आ रही हैं और अच्छा बिजनेस कर रही हैं, ऐसे में यह सवाल लगातार उठता रहा है कि अमेरिकन फूड चेन कंपनी केएफसी (केंटुरी फ्राइड चिकन) यहां अपना आउटलेट्स खोल सकती है कि नहीं.

अयोध्या में नॉनवेज पर प्रतिबंध

इस सवाल पर अयोध्या प्रशासन ने जवाब दिया है. इसमें बताया है कि अयोध्या में सबका स्वागत है, लेकिन शर्त एक ही है कि यहां ना तो नॉनवेज खाना है और ना ही बेचना है. यदि केएफसी इस शर्त का पालन करने को तैयार है और इस तरह का हलफनामा देती है तो उसे भी यहां आउटलेट्स खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इसमें किसी तरह का कोई अड़चन नहीं है. अयोध्या के डीएम नितिश कुमार के मुताबिक अयोध्या में रामभक्त रहते हैं. जो लोग बाहर से आते हैं, वह भी रामभक्त ही हैं.

ये भी पढ़ें

शहर के बाहर पहले से है केएफसी का आउटलेट्स

ऐसे में यहां शराब या नॉनवेज खाने ये बेचने की अनुमति देकर किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती. इसी तरह के प्रतिबंध की व्यवस्था उत्तराखंड के हरिद्वार में भी है. यहां भी केएफसी जैसे अन्य प्रतिष्ठानों के आउटलेट्स तो हैं, लेकिन उन्हें शहर के बाहर ही कारोबार करने की अनुमति है. ऐसे में केएफसी ने यहां हरिद्वार रुड़की हाईवे पर अपना आउटलेट्स खोला है. इसी प्रकार अयोध्या में भी शहर के बाहर केएफसी का आउटलेट्स है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *