जैसलमेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जैसलमेर। फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेते फूड सेफ्टी ऑफिसर किशना राम कड़वासरा।
जैसलमेर में त्योहारी सीजन के चलते फूड सेफ्टी की टीम शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी मिलावटी फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई कर रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर किशनाराम कड़वासरा के नेतृत्व में टीम ने फतेहगढ़ और म्याजलार गांव के इलाकों में अलग अलग दुकानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 12 फूड प्रोडक्ट के सैंपल लिए। फूड सेफ्टी ऑफिसर किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि सभी 12 फूड प्रोडक्ट के सैंपल को जोधपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। लैब से आई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
12 अलग-अलग फूड प्रोडक्ट के सैंपल लिए फूड सेफ्टी टीम ने।
12 सैंपल लिए