त्योहारी सीजन से पहले ही बाजार में मना फेस्टिवल, करोड़ाें में पहुंची ऑटो सेल, कारों की सेल में 10 लाख का उछाल


हाइलाइट्स

फाडा ने आंकड़े जारी कर दी जानकारी.
1.10 करोड़ पार कर गई व्हीकल सेल.
कारों की सेल बढ़कर हुई 18,08,311 यूनिट.

नई दिल्ली. देश में 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. ऐसा यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों के अभी तक के सर्वाधिक पंजीकरण के दम पर संभव हो पाया है. इसकी जानकारी ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने दी है. इसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ यूनिट (1,10,79,116) हो गई जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.01 करोड़ यूनिट (1,01,79,072) था.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा, जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सभी कैटेगरी में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई. अप्रैल-सितंबर अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 66 प्रतिशत बढ़कर 5,33,353 यूनिट हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,21,964 यूनिट था.

ये भी पढ़ेंः सोने की नहीं, टाटा ने दिखाई ‘लोहे की चमक’, फौलादी SUV ने फिर पकड़ी रफ्तार, धूल में खो गईं Grand Vitara और XUV

कारों की सेल में जबर्दस्त बढ़त
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (कार) की खुदरा बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 यूनिट थी. सिंघानिया ने कहा कि इसमें न केवल सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई.

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 18,08,311 यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 यूनिट के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई. फाडा के अनुसार, उसने 1,440 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में से 1,352 से वाहन पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए है.

Tags: Auto News, Car Bike News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *