त्योहार शुरू होने से पहले चावल, गेहूं और चीनी की कीमतों को लेकर फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया देश के पास अभी कितना स्टॉक मौजूद है?
त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सरकार ने अपनी तैयारियों को लेकर जानकारी दी है. फूड सेक्रेटरी सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि त्योहारी सीजन पहले सरकार पूरी तरह तैयार है. चोपड़ा ने बताया कि “देश में चीनी की कमी नहीं, पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. चीनी की कमी नहीं, पर्याप्त स्टॉक मौजूद है.
अगले 3.5 महीने के लिए चीनी का पर्याप्त स्टॉक है. चीनी का कुल 85 लाख टन स्टॉक मौजूद है.” चोपड़ा ने आगे कहा कि गन्ना के उत्पादन में कोई कमी नहीं होगी. चीनी की कमी नहीं, पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. गेहूं के दाम को लेकर फूड सेक्रेटरी ने कहा कि उसके दाम आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ रहे हैं. जबकि चावल की बात करें तो उसके दाम 10% तक बढ़े हैं. ये दाम अफवाह के चलते चावल के दाम 10% तक बढ़े हैं.
जमाखोरी के खिलाफ कदम
देश में हो रही जमाखोरी के खिलाफ भी फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने जानकारी दी है. सरकार ने बताया कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. आगे भी जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी. स्टॉक लिमिट को लेकर चोपड़ा ने कहा कि गेहूं पर स्टॉक लिमिट कम की है.
त्योहारों को देखते हुए तैयारी
त्योहारी सीजन के दौरान आम लोगों को चीनी सही कीमतों पर मिले इसके लिए भारत ने चीनी व्यापारियों और मिलों से जुड़े मान्यता प्राप्त डीलरों से मई और अगस्त 2023 के बीच सभी बिक्री की डिटेल्स 12 सितंबर तक मांगी थीं. सरकार ने ये कार्रवाई उचित मूल्य पर चीनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए की थी. इस मांगे गए डेटा में चीनी मिलों के अलावा अन्य चीनी व्यापारियों/थोक विक्रेताओं को बेचे गए चीनी स्टॉक पर डेटा कलेक्शन शामिल होगा.