थालीपीठ से लेकर मिसल पाव तक… दिल्ली में यहां ट्राई करें महाराष्ट्रीयन फूड, स्‍वाद बना देगा दीवाना


रिया पांडे/दिल्लीः भारत एक ऐसा देश है, जिसमें हर राज्य का अपना अलग-अलग कल्चर होता है. उसी कल्चर के हिसाब से उनका खानपान भी होता है. ऐसे ही देश की राजधानी दिल्ली भी हर कल्चर और हर राज्य के फूड की भरमार है. अगर आप भी अलग-अलग राज्यों का खाना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको महाराष्ट्र की सबसे फेमस डिश के बारे में बताएंगे, जो कि दिल्ली में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

महाराष्ट्र नाम का रेस्टोरेंट महाष्ट्रियन फूड को लेकर दिल्ली के आईएनए में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस रेस्टोरेंट पर आपको महाराष्ट्र के कई वैरायटी के फूड खाने को मिल जाएंगे. इस रेस्टोरेंट के मैनेजर अशोक ने बताया कि इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 1994 में हुई थी, तब से लेकर आज तक लोगों को महाराष्ट्रियन फूड परोस रहा है.आपको बता दें कि दिल्ली के अंदर यह सुविधा महाराष्ट्र टूरिज्म के द्वारा दी जा रही है.

महाराष्ट्रीयन फूड की जानें कीमत
मैनेजर अशोक ने बताया कि यहां पर महाराष्ट्र की सभी डिश खाने को मिल जाएंगी. मसलन थालीपीठ, पाव भाजी, वडा पाव, बटाटा वडा, मिसल पाव आदि उपलब्ध हैं. उन्‍होंने कीमत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 170 रुपये में पाव भाजी, 220 रुपये में थालीपीठ और साबूदाना वडा 150 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि हमारे रेस्टोरेंट पर सबसे ज्यादा गाकर भरता थाली की डिमांड की जाती है, जिसमें तीन अलग-अलग प्रकार की चपाती, बैगन भरता, रायता, चटनी और मटर परोसा जाता है. साथ ही दावा करते कहा कि यह थाली पूरी दिल्ली में कहीं पर खाने को नहीं मिलेगी. इसका लुत्‍फ 220 रुपये में उठाया जा सकता है.

ये है दुकान की लोकेशन
मैनेजर अशोक के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का खाना किसी भी फूड ऐप से मंगा सकते हैं. अगर आप यहां खाने के लिए आते हैं तो सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कभी भी आ सकते हैं. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली हाट आईएनए है. साथ ही बताया कि वीकेंड्स पर काफी भीड़ होती है, तो माइक से नाम बोलकर ऑर्डर पूरा किया जाता है.

Tags: Food, Food 18, Street Food


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *