दक्षिण अफ्रीका में धमाल मचाने लॉन्च हुई सुजुकी जिम्नी 5-डोर, जानें कितनी है कीमत


Suzuki Jimny 5 Door Launched In South Africa

टॉप मॉडल की कीमत करीब 22 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में होती है।

मुख्य बातें

  • जिम्नी 5-डोर साउथ अफ्रीका में लॉन्च
  • 19.7 लाख रुपये वहां के मार्केट में दाम
  • लगभग भारतीय मॉडल जैसे फीचर्स हैं

Suzuki Jimny Launched In South Africa: दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी लॉन्च कर दी है। पहले इस देश में जिम्नी 3-डोर बेची जा रही है, यानी अब साउथ अफ्रीका में ये दोनों एसयूवी एक साथ बिकना शुरू हो गई हैं। नई जिम्नी 5-डोर की वहां के मार्केट में कीमत करीब 19.7 लाख रुपये रखी गई है जो भारतीय मार्केट की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ी नहीं है। इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 22 लाख रुपये भारतीय मुद्रा में होती है। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में जिम्नी 5-डोर के फीचर्स में नाम मात्र के बदलाव किए हैं, हालांकि वहां रंगों के विकल्प ज्यादा मिले हैं।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

संबंधित खबरें

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

कितना माइलेज देती है जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।

जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *