दशहरा-धरतेरस-दिवाली में खूब हुई कारों की बिक्री, इंश्योरेंस इंडस्ट्री पर इसका असर जानते हैं?


नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से मोटर वाहनों (Motor Vehicles) की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दिखी है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने दो दिन पहले ही अक्टूबर 2023 के लिए मोटर वाहनों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है। इसके मुताबकि पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल (PV), थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 26,21,248 यूनिट रहा। इस दौरान खास तौर पर यात्री वाहनों के लिए, इस सेगमेंट में साल-दर-साल (YoY) 15.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। मोटर वाहनों की बिक्री पर हमने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अंडरराइटिंग एंड क्लेम्स (प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्टी) के चीफ गौरव अरोड़ा से बातचीत की। पेश है इस बातचीत के संपादित अंश:-

  1. इन दिनों मोटर वाहनों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी हो रही है। इस हिसाब से इस सेगमेंट में इंश्योरेंस ग्रोथ भी हो रहा है। पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में इस त्योहारी सीजन में कार सेगमेंट में इंश्‍योरेंस ग्रोथ को आप कैसे देखते हैं?
    वाहन पंजीकरण संख्या (VAHAN वेबसाइट के अनुसार) के अनुसार, सभी तरह के वाहनों में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ देखी गई है और प्राइवेट कार सेग्‍मेंट के लिए ग्रोथ 7.4% सालाना रही है। यह ग्रोथ प्रमुख तौर पर सामान्य मानसून की उम्मीद और अर्थव्यवस्था में ओवरऑल बढ़ोतरी के चलते है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री ने पिछले एक साल में चिप की कमी की चुनौती को सफलतापूर्वक कम किया है या कह सकते हैं कि इस चुनौती से उबरने में कामयाब रही है और यह फैक्‍टर सालाना ग्रोथ में सपोर्ट कर रहा है। आपने भी देखा होगा कि हर साल त्योहारी सीजन के दौरान अपेक्षाकृत अधिक मांग के कारण वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे मोटर इंश्‍योरेंस की संख्या भी बढ़ जाती है। इस साल त्योहारी सीजन में इसी तरह का रुझान दिखने की उम्मीद है।
  2. रिपोर्ट से पता चला है कि ओईएम की कम बिक्री के कारण इंडस्‍ट्री दबाव में रहेगी। इस पर आपका क्या विचार है?
    जैसा कि ऊपर बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में सभी तरह के वाहनों के पंजीकरण में 7 फीसदी की सालाना ग्रोथ हुई है। साथ ही ओईएम की बिक्री भी रुझान के अनुरूप रहने की उम्मीद है।
  3. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में मोटर की बिक्री 15% तक गिरी है। यह पिछले कुछ महीनों के 17-23% से कम है। क्या आप देखते हैं कि यह ट्रेंड जारी रहेगा?
    जुलाई 2023 में संख्या में कमी सीजनल लग रही है। वित्त वर्ष 2023 में भी मंथली बेसिस पर इसी तरह की गिरावट देखी गई। जुलाई 2023 में अगर सालाना आधार पर देखें तो 10% से अधिक की ग्रोथ रही है।
  4. इस त्योहारी सीजन के चलते इंश्‍योरेंस सेक्‍टर पर क्‍या प्रभाव होगा?
    जैसा कि पहले ही बताया गया है, त्योहारी सीजन के दौरान नए वाहनों की मांग अपेक्षाकृत अधिक होती है, जिससे इंश्‍योरेंस की संख्या बढ़ती है। मौजूदा फेस्टिव सीजन भी कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *