—
नाहन, 29 नवंबर : चौगान मैदान में ‘खेलेगा युवा तो नशे से बचेगाा युवा’ के थीम पर 3 से 7 सितंबर तक सांसद क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता व एमबीसीसी के अध्यक्ष विनय छिंटा, अमित ठाकुर, अनिल ठाकुर व कृष्ण ठाकुर इत्यादि ने कहा कि नाहन के इतिहास की ये सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे। जबकि प्रतियोगिता का समापन शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमबीसीसी द्वारा ही ‘खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा’ का थीम बरसों पहले दिया गया था। खुशी इस बात की है कि सिरमौर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इस थीम पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

—
विनय छिंटा ने कहा कि युवाओं को खेल की तरफ बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। खेल की तरफ रुझान होने पर युवाओं का ध्यान नशे की तरफ से भी हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर प्रविष्टियों का सिलसिला शुरू हो चुका है।