
रांची. रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास एक महिला के साथ जो असिस्टेंट प्रोफेसर है से स्कॉर्पियो सवार के द्वारा बदसलूकी और अभद्र भाषा के इस्तेमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर डोरण्डा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है, वहीं पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई है. फिलहाल गाड़ी की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके. पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी विधायक की गाड़ी का धौंस जमाने की कोशिश कर रह रहा था.
मामला बुधवार का है. जानकारी के मुताबिक रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के डीबडीह में बुधवार रात 10 बजे के करीब असिस्टेंट प्रोफेसर अपने बच्चे के साथ खुद गाड़ी ड्राइव कर जा रही थीं. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पीछे से हॉर्न मारते हुए उनकी गाड़ी का पीछा करती है. स्कॉर्पियो डीबडीह पुल पर ठीक उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर इस तरह से आगे खड़ी कर दी जाती है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की गाड़ी फंस जाती है.
महिला ने जब गाड़ी वाले से पूछा कि उसने गाड़ी बीच सड़क पर क्यों खड़ी की है, तो इस पर जवाब दिया कि मालूम नहीं क्या यह गाड़ी विधायक जी की है और इतना कहकर वह गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगता है. असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुसार ये परेशानी करीब 25 मिनट तक चलती है. इसकी सूचना एसएसपी को महिला के द्वारा दी जाती है तब कहीं जाकर पुलिस इस मामले मे संज्ञान लेती है.
महिला के अनुसार गाड़ी पर झारखंड विधानसभा का स्टीकर लगा था, गाड़ी का शीशा पूरी तरह से काला था, अंदर कुछ दिख नहीं रहा था. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग नशे में धुत्त होकर सड़क पर उत्पात मचा रहे थे, और पुलिस कहीं दिख नहीं रही थी, ऐसे में राजधानी में महिला की सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और PCR कहां गायब रहती है.
महिला ने ये भी जानकारी दी कि वो अपने बच्चे के साथ डॉक्टर के पास से रात 10 बजे के बाद आ रही थी. इसी दौरान डिबडीह पुल के पास उसके साथ बदतमीजी की गई. महिला कैमरे के सामने आने से परहेज कर रही है. हालांकि न्यूज 18 संवाददाता को फोन पर महिला के द्वार ये जानकारी साझा की गई. इस मामले मे रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला के द्वार फोन पर जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 10:27 IST