दिल्ली का मद्रास कैफे…साउथ इंडियन फूड के लिए है फेमस, जानें खासियत और कीमत


रिया पांडे/दिल्लीः साउथ दिल्ली में स्थित ग्रीन पार्क मार्केट एक लैविश मार्केट है. जो अपने रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर और बड़े-बड़े शोरूम के लिए जानी जाती है. हालांकि, यह मार्केट सस्ती नहीं है, लेकिन आपको कुछ नया एक्सपीरियंस लेना है तो आप यहां जा सकते हैं. वहीं अगर आपको कम बजट में अच्छा साउथ इंडियन खाने का स्वाद लेना है तो यहां चले आइए. जहां आप बिना अपने बजट को भार दिए आराम से पेटभर खाना खा सकते हैं.

यह रेस्टोरेंट ग्रीन पार्क में लक्ष्मी विल मद्रास कैफे के नाम से स्थित है, जो कि उस इलाके में काफी लोकप्रिय है. वहीं इस रेस्टोरेंट की संचालिका गोमती जी ने बताया कि रेस्टोरेंट 1964 से लोगों को अपने व्यंजन का स्वाद चखा रही है. वहीं रेस्टोरेंट के संचालक से लेकर सभी कर्मी मद्रास के निवासी हैं, जिस वजह से पूरा साउथ इंडियन खाने का स्वाद दिल्ली वासियों को चखने को मिलता है.

इतनी है कीमत
इस रेस्टोरेंट में आपको दक्षिणी भारत के सभी व्यंजन खाने को मिल जाएंगे, जैसे इटली, सांभर, वडा, डोसा, उत्तम इत्यादि. वहीं यहां खाने की कीमत की बात करें तो प्लेन डोसा ₹110, उपमा ₹90, ₹60 इडली, और साउथ इंडियन थाली ₹180 में मिल जाएगी. वहीं दुकान में आपको खाने के अलावा साउथ का मसाला, स्नैक्स और अचार सब कुछ मिल जाएगा.

जानें टाइम और लोकेशन
यह रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क है.

Tags: Delhi news, Local18, Uttar pradesh news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *