वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरु होने में अब 3 दिन का समय बचा हुआ है। इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अभी अभ्यास मैच खेल रही है। पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के अपने अभियान से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेल चुकी है। वहीं इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भारत आकर अपनी दिल की एक ख्वाइश सामने रखी है। दरअसल, हसन अली दिल्ली के स्ट्रीट फूड को खाना चाहते हैं।
दिल्ली का स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं हसन अली
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं पांच सालों से शादीशुदा हूं और मेरी पत्नी कई बार दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में मुझे बता चुकी है। मैं सच में दिल्ली जाना और वहां का स्ट्रीट फूड खाना चाहता हूं, जिसके बारे में मैं पिछले पांच सालों से सुनता आया हूं, लेकिन दुर्भाग्य से ये संभव नहीं हो पाएगा।’
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक भी मुकाबला नहीं खेलेगी, इसलिए हसन अली दिल्ली जाने में असमर्थ रहेंगे। हसन अली की शादी 20 अगस्त 2019 को भारतीय मूल की सामिया आरजू से हुई है। सामिया दुबई में भारतीय फ्लाइट इंजीनियर हैं। हसन अली और सामिया की एक बेटी भी है जिसका जन्म 2021 में हुआ था। हसन और सामिया के बच्ची का नाम हेलेना है।
आपको बता दें कि हसन अली की वर्ल्ड कप स्क्वाड में एंट्री स्टार युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने के बाद हुई है। दरअसल, एशिया कप 2023 के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण ही उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट के रूप में हसन अली को शामिल किया था।
Quick Links
More from Sportskeeda