दिल्ली के करोल बाग मार्किट में खाना न भूलें ये 5 चीजें, ऑर्डर करते-करते थक जाएंगे लेकिन मन नहीं भरेगा


इसमें कोई दोराय नहीं कि दिल वालों की दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां शादी के लहंगे से लेकर बेटी को देने वाले फर्नीचर तक के बाजारों की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर दुकानें और मार्किट हैं, जहां आपको कम दामों में सबसे बढ़िया सामान आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली का करोल बाग मार्किट बहुत ज्यादा पॉपुलर है, जहां जाने के बाद आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मार्किट शादी की शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि तरह-तरह के जायके का लुत्फ उठाने वाले लोगों के लिए भी बहुत ज्यादा फेमस है।
जी हां, करोल बाग में आपको जगह-जगह बहुत सारे टेस्टी फूड्स खाने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप करोल बाग शादी की शॉपिंग करने के लिए जा रहे हैं, तो इस मार्किट में पहुंचने के बाद यहां की फेमस खाने-पीने की जगहों को बिल्कुल मिस न करें। (सभी तस्वीरें-Istock)

रोशन दी कुल्फी

रोशन दी कुल्फी

करोल बाग में मैन रोड पर ही रोशन दी कुल्फी नाम की दुकान है, जो 74 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इस दुकान रोशन लाल सोनी नाम के शख्स ने शरू किया था। उन्होंने सबसे पहले कुल्फी की एक छोटी सी दुकान खोली थी, जिनकी माउथ मेल्टिंग कुल्फी लोगों को इतनी पसंद आई कि यह आज एक बड़ा नाम बन गई है। अब यहां कुल्फी ही नहीं बल्कि आप छोले भठूरे, चाट पापड़ी, डोसा जैसी चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप करोल बाग आ रहे हैं, तो यहां की रोशन दी कुल्फी खाना बिल्कुल न भूलें।

गणेश रेस्टोरेंट

गणेश रेस्टोरेंट

इसका नाम सुनकर भले ही आपको यह रेस्टोरेंट बहुत ही साधारण लगे, लेकिन आपको बता दें कि नॉनवेज लवर्स के लिए यह उनका पॉपुलर अड्डा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की डिशेज का कोई जवाब नहीं है। यह जगह वैसे तो फिश लवर्स के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। लेकिन यहां आपको बढ़िया चिकन टिक्का, सीख कबाब, एग पकौड़ा भी खाने को मिल जाएंगा। इस रेस्तरां में फिश को किसी बड़े चम्मच से नहीं बल्कि हाथों से फ्राई किया जाता है, जोकि खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है।

ओम कार्नर

ओम कार्नर

जैसा नाम वैसा ही यहां का जबरदस्त खाना। यह जगह अपने फेमस छोले-भटूरे के लिए जानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जिसने यहां के छोले भटूरे एक बार खा लिए वो फिर कभी दूसरी जगह के छोले भटूरे ट्राई करने के बारे में सोच ही नहीं सकता। असल में ओम कार्नर में लोग टेस्ट के साथ-साथ भटूरे में भरी पनीर की स्टफ़िंग को भी बहुत पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, यहां छोले-भटूरे के साथ मिलने वाली प्याज-अचार और हरी मिर्च का कोम्बिनेशन मजा ही लगा देता है।

चंगेजी

चंगेजी

चंगेजी करोल बाग में बहुत ही फेमस जगह है। मुगलई फूड की चाह रखने वाले कभी इस जगह को भूल नहीं सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सिग्नेचर डिश बटर चिकन बहुत ही ज्यादा टेस्टी है, जिसे आप रोटी-नान के साथ खा सकते हैं। यहां की खास बात यह है कि यहां हर डिश देसी घी में बनती है।

सिंधी कार्नर

सिंधी कार्नर

करोल बाग में सिंधी कार्नर नाम से मशहूर जगह लोगों के दिल में बस गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्दा टेस्ट देने के साथ-साथ यहां की हार्ट शेप टिक्की देखकर मजा ही आ जाता है। यहां आपको टिक्की ही नहीं बल्कि रसमलाई, रसगुल्ला, गुलाब जामुन और रबड़ी भी खाने को मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *