फूड इंडस्ट्री के सेक्टर में 50 हजार करोड़ का FDI आया :
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, पिछले 9 वर्षों में फूड इंडस्ट्री के सेक्टर में 50 हजार करोड़ का FDI आया है। ये भारत सरकार की Pro Industry और Pro Farmers policies का परिणाम है। हमने फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए PLI की स्किम प्रारंभ की है।
-
पिछले नौ वर्षों में प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ के निर्यात में 150% की वृद्धि हुई है। आज हमारा कृषि-निर्यात विश्व स्तर पर 7वें स्थान पर पहुंच गया है। खाद्य क्षेत्र में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारत ने प्रगति न की हो। यह वृद्धि तेज़ लग सकती है, लेकिन यह निरंतर और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
-
हमारी सरकार के कार्यकाल में भारत ने पहली बार कृषि-निर्यात नीति लागू की है। हमने पूरे भारत में लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे का एक नेटवर्क स्थापित किया है।