रिया पांडे/दिल्लीः साउथ दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शॉपिंग के लिए मशहूर है. इसके अलावा, यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी लाजवाब मिलता है. जो भी इस मार्केट में शॉपिंग करने आते हैं, यहां का खाना खाए बिना नहीं जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी वर्षों पुरानी बृजवासी की दुकान बताएंगे, जहां से आप बहुत कम बजट में बृजवासी नान से लेकर चटपटे व्यंजन का स्वाद उठा सकते हैं. अगर आप इस मार्केट में शॉपिंग करने आए हैं, तो यहां का खाना खाए बिना मत जाना.
यह दुकान लाजपत के सेंट्रल मार्केट की गली में स्थित है, जिसका नाम बृजवासी स्पेशल बटर नान है. इस दुकान के संचालक रामबाबू शर्मा ने बताया कि लोगों को ब्रिज का व्यंजन 1982 से परोस रहे हैं. दुकान के सभी स्टाफ बृजवासी हैं, जिसका कारण इसने पूरे दिल्ली वासियों को ब्रिज का स्वाद चखाते है.
सिर्फ 60 रु. में बृज का स्वाद
दुकान संचालक ने बताया कि इस दुकान में आपको 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक बृजवासी के स्पेशल थाली मिलेगी, जिसमें तीन नान, दो सब्जी, मक्खन, रायता और सलाद शामिल हैं, और यह सब केवल ₹60 में मिलता है. इसके अलावा राजमा चावल, छोले चावल और कढ़ी चावल भी ₹50 में उपलब्ध हैं. शाम को यहां ब्रेड पकोड़ा, समोसा, और खस्ता कचौड़ी भी बेचे जाते हैं. इस दुकान में आपको बहुत कम बजट में नाश्ता से लेकर लंच और डिनर तक कई विकल्प मिलेंगे.
जानें टाइम और लोकेशन
यह दुकान सुबह 9:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है, इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर गेट नंबर-5 है.
.
Tags: Food 18, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 13:39 IST