आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. देशभर में दिल्ली अपने अनोखे ऐतिहासिक जगहों के लिए जानी जाती है. इसलिए यहां लोग घूमने-फिरने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. हालांकि, इन जगहों पर काफी महंगे फूड मिलते हैं. लेकिन अगर आप साउथ दिल्ली में सस्ते फूड स्पॉट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि साउथ दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां आप केवल 18 रुपए में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
दिल्ली के लाल क़िला के सामने जन आहार के नाम से यह स्टॉल हैं. इस स्टॉल को मंगल अंकल चलाते हैं, लेकिन इस स्टॉल के मालिक प्रेम हैं. ये 13 साल से लोगों को कम कीमत में खाना खिला रहे हैं. यहां पर आपको 18 रुपए में 2 प्रकार की सब्जी, 4 पूड़ी और एक कटोरी चावल और अचार मिल जाएगा. अगर आप लाल क़िला घूमने आए हैं और कम क़ीमत में अच्छा खाना खाना चाहते हैं तो आपको यहां कम दाम पर घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा. आपको बता दें कि इनकी यह स्टॉल हफ्ते में 7 दिन लगती है.
जन आहार स्टॉल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. वहीं, आप यहां जाने के लिए बस और मेट्रो दोनों का प्रयोग कर सकते हैं. यहां का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन लाल क़िला है और इसका बस स्टैंड भी लाल क़िला है.
.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 19:39 IST