What Is CardioSignal: स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कई मामलों में हमें हमारी हेल्थ के बारे में भी बताते हैं. खासकर स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और कैलोरी काउंट की बात करें, तो स्मार्टवॉच तमाम चीजों की जानकारी हमें देती है. कई बार हमने देखा है कि ऐपल वॉच की वजह से लोगों की जान तक बची है. ऐसा ही कुछ एक ऐप कर रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.