
इमेज स्रोत, ICC
20 मिनट पहले
पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ऐंथेम ‘दिल जश्न बोले…’ बुधवार को जारी कर दिया गया.
रणवीर सिंह को इस गीत के लीड एक्टर के तौर पर लिया गया है. बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार प्रीतम ने इसके लिए धुनें रची हैं.
आईसीसी ने इस गीत को रिलीज करते हुए अपने बयान में कहा है कि इसका मक़सद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की भावनाओं को जोड़ना है.
लॉन्चिंग इवेंट में रणवीर सिंह ने कहा कि इसका हिस्सा होना वाकई सम्मान की बात. ये उस खेल का जश्न है जिससे हम सभी प्यार करते हैं.
प्रीतम ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि ये गीत महज 1.4 अरब इंडियन फैंस के लिए नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के लिए है.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
रणवीर सिंह और प्रीतम की प्रतिक्रिया जो भी रही लेकिन सोशल मीडिया को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ऐंथेम ‘दिल जश्न बोले…’ फैंस को बहुत रास आया हो.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Trendulkar हैंडल से एक यूजर ने लिखा, “ये इन्फ्लुएंसर्स का खुद को प्रमोट करने जैसा लग रहा है. पिछले वर्ल्ड कप का कोई फुटेज नहीं है. खेल की प्रतिद्वंद्विता का एहसास कराने के लिए कुछ भी नहीं है. ये डांस इंडिया डांस के प्रोमो जैसा ही है.”
@CricketopiaCom हैंडल से एक यूजर ने साल 2011 के ऑफिशियल ऐंथेम को शेयर करते हुए पूछा है कि वो कितना बेहतर था?
अमरीश कुमार (@theamrishkumar) ने #DilJashnBole हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए इस गीत की तारीफ़ की है.
उन्होंने लिखा है, “क्रिकेट का जश्न जोरों पर है और प्रीतम दा का गीत इसके लिए परफेक्ट मसाला है. पार्टी जारी रहे.”
सैयद इरफान अहमद ने @Iam_SyedIrfan हैंडल से लिखा है, “क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के गीत के आसपास भी नहीं है ये गीत. ‘दे घुमाके…’ इससे कहीं बेहतर था.”
मुकुंद कुमार झा ने लिखा है, “रणवीर सिंह की चकाचौंध कर देने वाली मौजूदगी ने इस गीत में जान भर दी है. ऐसे क्रिकेट कार्निवल के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी न हुआ हो…”
मोहम्मद उस्मान (@Mohd_Usman1) नाम के यूजर ने लिखा है कि “आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का ऐंथेम सुनने के बाद ये ख़्याल आया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 के गीत का कॉन्ट्रैक्ट नसीबो लाल और अली जाफ़र को दे देना चाहिए.”
विवेक कुमार सिंह (@vivekrajpoot47) ने लिखा है, “दिल जशन जशन बोले…. कुछ भी… इससे अच्छा था 2011 वाला ही रीक्रिएट कर देते.”
अभिषेक चौधरी (@yea_im_abhi) ने लिखा है, “बिग बॉस ओटीटी का ऐंथेम भी वर्ल्ड कप के ऐंथेम से बेहतर था.”
सौरभ (@oye_sg) ने लिखा है कि #ICCWorldCup2023 का ऐंथेम सुनने के बाद फैंस आईसीसी/बीसीसीआई को ‘दे घुमाके’ देना चाहते हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कब और कहां खेले जाएंगे?

इमेज स्रोत, Getty
5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.
46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं. ये स्टेडियम इन 9 राज्यों आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं.
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़ को इस बार वर्ल्ड कप में खेलने तक मौका नहीं मिल पाया. 1975, 1979 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज पहले तो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकी थी, बाद में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में भी उसे स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली 10 में से 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफ़ाई हो गई थीं. बचे हुए दो स्पॉट के लिए इस साल जून-जुलाई में वर्ल्ड कप क्वालीफायर कराया गया था.