दिवाली में नई कार के लिए नहीं करना होगा वेट, फेस्टिव सीज़न के लिए जमा किया दो महीने का स्टॉक


नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों से चल रहे गाड़ियों की बिक्री के पॉजिटिव ट्रेंड से देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में जोश है। हालांकि ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन की तैयारी में भी काफी पहले से जुट गई थीं। इस बार ऑटो कंपनियों को बंपर बिक्री की उम्मीद है और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर रखी है। सितंबर के अंत तक गाड़ियों की डीलरशिप के पास 60-65 दिनों तक की इंवेंट्री जमा थी और टू-वीलर डीलर्स के पास 33 से 35 दिनों तक का स्टॉक था।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशंस (FADA) के प्रेजिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि पिछले साल डिमांड आई थी, लेकिन ज्यादा डीलर्स डिलिवरी नहीं दे पाए थे। इसलिए डीलर्स ने इस बार पहले से पूरा स्टॉक तैयार रखा है जिससे ऑन स्पॉट खरीदने वाले को भी विकल्प मिल सके और ज्यादा वेटिंग भी न हो। 14 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अगले 42 दिनों तक नॉर्थ इंडिया में फेस्टिव सीजन चलना है। मॉनसून के भी अच्छे प्रिडिक्शन आ रहे हैं और अर्बन मार्केट पहले से ही तेज है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन के काफी अच्छे रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अच्छे संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं।

टू-वीलर सेगमेंट में दिख रहा ग्रोथ

काफी लंबे समय से दबाव में रहा टू-वीलर सेगमेंट अब उबरता दिख रहा है। सितंबर में टू-वीलर सेगमेंट ने करीब 22 पर्सेंट की ग्रोथ दिखाई है। फोर वीलर्स भी पीछे नहीं है और इस सेगमेंट की बिक्री में 19 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। हालांकि एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट की गाड़ियों का मार्केट काफी समय से ठंडा ही चल रहा है। इनपर इस बार कुछ डिस्काउंट्स और स्कीम भी कंपनी और डीलर्स मिलकर दे रहे हैं। लेकिन प्रीमियम एसयूवीज में स्कीम मिलनी मुश्किल हैं, क्योंकि अब भी इन पर 2 से 6 महीने की वेटिंग है।

20-30 लाख के सेगमेंट में भी उत्साह

10 से 20 लाख रुपये वाले सेगमेंट में तो पहले ही ग्रोथ थी इस बार 20 से 30 लाख रुपये के सेगमेंट में भी खासा उत्साह है। महिंद्रा XUV 700 और स्कॉर्पियो-एन जैसे गाड़ियों पर अब भी वेटिंग पीरियड चल रह हैं। टाटा ने भी इसी सेगमेंट में अपनी हैरियर और सफारी को नए अवतार में उतार दिया है। टोयोटा की हाइक्रॉस, मारुति की इन्विक्टो और एमजी मोटर्स की हेक्टर जैसी गाड़ियों की बिक्री में पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *