दीपिका पादुकोण ने कैमरे पर निकाला गुस्सा! छिपाती दिखीं बेबी बंप, रणवीर सिंह के वेडिंग फोटो हटाने के बाद, दी पहली झलक


नई दिल्ली: रणवीर सिंह के वेडिंग फोटो हटाने के बाद, दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुईं. वे मां बनने वाली हैं. वे रणवीर सिंह के साथ अपने बेबीमून से लौटी हैं, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. पैपराजो द्वारा शेयर किए वीडियो में, दीपिका-रणवीर अपनी कार से निकलकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप को छिपाने के लिए ढीली-ढाली टीशर्ट पहनी हुई थी, हालांकि यही बात वीडियो को खास नहीं बनाती है.

वायरल वीडियो से कपल की कार का नजारा मिलता है. दीपिका ने कैमरे को स्पॉट कर लिया था, पर उन्होंने शुरुआत में उस पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि, एक्ट्रेस ने कैमरामैन के करीब से गुजरते वक्त उसके कैमरे को हाथों से पकड़ लिया और फिर बाहर निकल गईं. वीडियो देखकर साफ नहीं हो रहा है कि वे कैमरामैन के साथ खिलवाड़ कर रही थीं या वीडियो बनाए जाने से नाराज थीं.

वेडिंग फोटोज ही नहीं, 2023 से पहले की पोस्ट भी कीं आर्काइव
रणवीर सिंह द्वारा अपनी वेडिंग फोटोज को आर्काइव करने के बाद, यह पहली बार था कि जब दीपिका-रणवीर स्पॉट हुए. एक्टर के इंस्टाग्राम पर छोटी सी एक्टिविटी ने उनके फैंस का ध्यान खींचा था. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सोर्स के हवाले से बताया कि कपल की जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है. सोर्स ने बताया कि रणवीर सिंह ने सिर्फ वेडिंग फोटोज ही नहीं, 2023 से पहले की सभी पोस्ट आर्काइव की हैं.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह साथ में गुजार रहे शानदार वक्त
सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने 2022-2023 से पहले की सभी फोटोज डिलीट की हैं. यह सिर्फ वेडिंग फोटोज की बात नहीं है. गौरतलब है कि दीपिका के साथ उनकी ताजा तस्वीरें अभी भी इंस्टाग्राम पर हैं. इसलिए, वाकई में हैरानी होती है कि लोग उनके रिश्ते में गड़बड़ी का अंदाजा लगा रहे हैं. वे अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए बेहद रोमांचित हैं और जिंदगी के इस दौर का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. दीपिका-रणवीर ने इंडिया की किसी शांत जगह में शानदार वक्त बिताया.’ बता दें कि रणवीर-दीपिका में से किसी ने सोशल मीडिया से तस्वीरें हटाने के कदम पर सफाई नहीं दी है.

Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *