World’s First 6G Device: जापान में दुनिया के पहले 6G डिवाइस के प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया. यहां 6G डिवाइस पर 5G की तुलना में 20 गुणा ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड का एक्सपीरियंस मिला. यहां डिवाइस ने 100Gbps तक की स्पीड दिखाई, जो अपने आप में बेहद ही फास्ट है. इस डिवाइस को कुछ कंपनियों ने पार्टनरशिप में तैयार किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.